
बारामूला में नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पिस्तौल समेत 45 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
ABP News
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल भी बरामद की है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पुलिस ने नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बारामूला पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार और कैश भी बरामद किए हैं. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, 21 लाख रुपये नकद, 4 वाहन और 9 किलोग्राम हेरोइन (बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये) भी बरामद की है.More Related News
