
बाराबंकी हादसे में 20 की मौत, 2 लाख के मुआवजे का एलान, जानें- राष्ट्रपति समेत किसने क्या प्रतिक्रिया दी
ABP News
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे.
Barabanki Accident: यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गयी है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बाराबंकी में आज एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी थी जिससे ये हादसा हुआ. डबल डेकर बस हरियाणा के अंबाला से बिहार जा रही थी. रास्ते में बस खराब हो गई थी जिस वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी, ये हादसा लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ में हादसे पर दुख जताया है और घायलों के मुफ्त इलाज का एलान किया है. बाराबंकी सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम ने मुआवजे का एलान किया है. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ''बाराबंकी सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.''More Related News
