
बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के फैसले से पलटने को TMC ने 'नाटक' करार दिया, बीजेपी ने चुप्पी साधी
ABP News
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के सांसद पद से इस्तीफा देने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि केवल नाटक किया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के सांसद पद छोड़ने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाया है. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही 'सोची-समझी रणनीति के तहत सांसद पद छोड़ने के फैसले का नाटक किया.' हालांकि, बीजेपी की पश्चिम इकाई ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि वह सांसद तो बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.More Related News
