)
बादल हो या तूफान नहीं चूकेगा निशाना, Raytheon कैसे साधारण वारहेड को बनाता है स्मार्ट किलर
Zee News
Paveway iv raytheon uk mk82 guidance kit: Paveway IV एक एडवांस लेजर गाइडेड बम है. इसे Raytheon यूके ने बनाया है. यह बम लेजर और GPS/INS दोनों तरह के मार्गदर्शन का उपयोग करता है, इसलिए इसे हर मौसम में सटीक तरीके से चलाया जा सकता है.
Paveway iv raytheon uk mk82 guidance kit: पावेवे IV एक खास किट है जिसे पुराने बमों में फिट किया जाता है. ये किट 2008 से इस्तेमाल हो रही है. इसकी मदद से कोई भी साधारण बम एक स्मार्ट बम बन जाता है. बता दें कि इसे कई तरह के लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह हर तरह की लड़ाई में बहुत ही काम आता है.
More Related News
