
बाढ़ प्रभावित गांव में अनोखे अंदाज में हुआ बहू का स्वागत, गांव वालों ने कहा- ट्यूब वाली दुल्हन
ABP News
लखीमपुर खीरी में कई गांव बाढ़ प्रभावित बने हुए हैं, यहां के कई गांवों में कमर से ऊपर चार फीट तक पानी भरा हुआ है. ऐसे में एक गांव में बाढ़ के कारण एक नई नवेली दुल्हन का उसके ससुराल में स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया.
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को एक नई नवेली दुल्हन पानी के ट्यूब पर बैठ कर जाती दिखाई दी. जी हां, एक दूल्हा जब शादी करके आज वापस गांव आया तो चारों तरफ पानी ही पानी था, ऐसे में पहले तो दो किलोमीटर नाव से सभी बाराती सामान लेकर गांव के बाहर पहुंचे. गांव मे बाढ़ का पानी चार फुट रहने के बाद हवा भरे ट्यूब पर दुल्हन को घर तक लाया गया. वहीं गांव वाले उसे ट्यूब वाली दुल्हन कहने लगे. दरअसल, लखीमपुर खीरी में आजकल शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है. गांवो में घर के बाहर चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग नाव, ट्यूब या अन्य चीजों का सहारा लेते है, लेकिन यह जोखिम भरा होता है.More Related News
