
बागपत: ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के नतीजे को लेकर विवाद, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
ABP News
संबंधित अधिकारी का कहना है कि यदि कोई गड़बड़ हुई है तो उसे सुधार लिया जाएगा और जीते हुए प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
बागपत: बागपत ब्लॉक में सुल्तानपुर हटाना गांव की ग्राम पंचायत सदस्य ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी 107 वोट से ग्राम पंचायत चुनाव जीत गई हैं, लेकिन चुनाव में लगे कर्मचारियों ने हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया. पता चलते ही लोग शिवानी के साथ ब्लाक पर पहुंचे और धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. मामला सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. अधिकारी का कहना है कि यदि कोई गड़बड़ हुई है तो उसे सुधार लिया जाएगा और जीते हुए प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा. गौरतलब है कि बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 93 ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें भरने के लिए प्रसाशन ने चुनाव करवाया.More Related News
