
बांग्लादेश: हिंदू मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमले के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई
BBC
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और पूजा मंडपों पर सिलसिलेवार तरीक़े से किए गए हमले की घटनाओं में अब तक पुलिस ने क्या-क्या कार्रवाई की है, पढ़ें.
कुमिल्ला में एक पूजा मंडप से क़ुरान मिलने के बाद ढाका, कुमिल्ला, फ़ेनी, किशोरगंज, चांदपुर सहित बांग्लादेश के अनेक स्थानों पर मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमले और पुलिस के साथ झड़प की घटनाओं के सिलसिले में विभिन्न ज़िलों में अनेक मामले दर्ज किये गये हैं.
इन मामलों में कुछ लोग नामज़द किये गये हैं जबकि कई सौ से लेकर कई हज़ार अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
बुधवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
ढाका में चार हज़ार से ज़्यादा अज्ञात अभियुक्त
शुक्रवार को ढाका के काकराइल में पुलिस के साथ झड़प की घटना के ख़िलाफ़ रमना और पलटन थानों में मामले दर्ज किए गए. इन मामलों में 21 लोगों को नामज़द किया गया है जबकि 4000 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
