
बांग्लादेश का वीजा लेकर अवैध तरीके से भारत आने वाला चीनी नागरिक गिरफ्तार
ABP News
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वह बांग्लादेश का वीजा लेकर भारत आया था.
भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल में माल्दा जिले के मिलिक सुल्तानपुर से चानी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. यह चीनी नागरिक संदेहजनक तरीके से सीमा के पास घूम रहा था. हान जुनवे नाम के इस शख्स को अवैध तरीके से भारत में घुसे जाने के आरोप में बीएसएफ ने पकड़ा है. वह बांग्लादेश का वीजा लेकर भारत आया था. इस चीनी नागरिक ने भारतीय सीमा को अवैध तरीके से पार किया था. बीएसएफ ने इस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके पास से कैमरा और लैपटॉप बरामद हुआ है. बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाले दो रोहिंग्या गिरफ्तारMore Related News
