बरसात में डेंगू बुखार का रहता है खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के देसी तरीके
ABP News
डेंगू के मामले मानसून में बढ़ जाते हैं क्योंकि मच्छरों के लिए ठहरा हुआ पानी प्रजनन स्थल होता है. इसके लिए कुछ प्रभावी देसी उपाय हैं जो डेंगू के लक्षणों को रोकने में मदद कर सकते हैं.
Dengue Fever: मच्छर से होनेवाली बीमारी डेंगू दिन में मादा मच्छर के काटने से होती है. डेंगू के मरीजों को तेज बुखार होता है जो कई सप्ताह तक रहता है. अहम बात ये है कि मच्छर का प्रजनन साफ पानी में होता है न कि गंदे नाले के पानी में. उनका पूरी तरह सफाया करना असंभव है क्योंकि ये गर्म वातावरण में भी रह सकते हैं. पानी के संपर्क में आने के साथ ही ये वयस्क खतरनाक मच्छर बन जाता है. डेंगू की बीमारी मानसून के मौसम में बहुत आम है. उससे छुटकारा पाने के कुछ लक्षण और आसान टिप्स बताए जा रहे हैं. डेंगू के लक्षणतेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं.More Related News