
बढ़ने वाली है इस राज्य के कर्मचारियों की पेंशन, मिलेगा 4 फीसद अंशदान बढ़ोत्तरी का लाभ
Zee News
अब सरकार 10 प्रतिशत के स्थान पर 14 प्रतिशत अंशदान देगी. इसका उद्देश्य योजना को अधिक लाभकारी बनाकर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर प्राप्त होने वाली पेंशन धन राशि में वृद्धि करना है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अंशदायी पेंशन योजना में सरकार की हिस्सेदारी में बढ़ोत्तरी किए जाने का लाभ लगभग तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा. अब सरकार 10 प्रतिशत के स्थान पर 14 प्रतिशत अंशदान देगी. राज्य के कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना में सरकार और कर्मचारी का वेतन का दस प्रतिशत हिस्सा अब तक रहा है.
अब राज्य शासन के अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा. कर्मचारियों का अंशदान पूर्ववत 10 प्रतिशत ही रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से राज्य के लगभग तीन लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
More Related News
