बढ़ती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पानी को तरसे लोग, 300 रुपए तक खर्च करने को मजबूर
ABP News
जोधपुर जिले में कई जगह पानी की किल्लत है. सार्वजनिक नलों में कभी 2 दिन बाद तो कभी 7 दिन बाद पानी आता है. ऐसे में पानी की किल्लत के चलते लड़ाई झगड़े भी बढ़ रहे है.
एक तरफ जहां बढ़ती गर्मी से लोग त्रस्त हो रहे हैं. वहीं इसकी वजह से हो रहे पानी की किल्लत ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में गर्मी का मौसम साल दर साल आता है और साथ लाता है पानी की किल्लत. इस बार वक्त से पहले गर्मी ने ये आफत बढ़ा दी है. लोगों को पानी के लिए 2 से 3 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है और अगर पानी नहीं मिलता तो पानी के लिए 300 रूपये खर्च करने पड़ते हैं.
सालों से चली आ रही इस समस्या से निपटने के लिये सन 2010 में सिंध नदी से पानी लाने की एक योजना लायी गयी. योजना का नाम था जलावर्धन योजना. इसकी लागत 55 करोड़ रूपयों थी, जो 12 साल में बढ़कर 120 करोड़ हो गयी है, लेकिन पानी की समस्या जस की तस बनी रही.
