
बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से पीएम मोदी बोले- सीएम चन्नी को शुक्रिया कहना कि मैं जिंदा लौट पाया
ABP News
PM Modi's Security Lapse: बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं जिंदा लौट पाया.
PM Modi Rally Cancelled In Punjab: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘‘गंभीर चूक’’ करार दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा, ''अपने सीएम को थैंक्स कहना, कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.''
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे.
