
बजाज पल्सर 250F एक बार फिर टैस्टिंग करते हुए दिखाई दी
NDTV India
बजाज पल्सर 250F पूरी तरह से ढकी हुई है, लेकिन इसकी डिजाइन पल्सर 200 एएस की याद दिला रही है.
बजाज ऑटो की बाज़ार में एक नई 250 सीसी पल्सर लाने की अफवाह है और मॉडल को परीक्षण करते हुए कई मौकों पर देखा भी गया है. ताज़ा तस्वीरों में बजाज की आगामी पेशकश की खबरों को और हवा दे दी है क्योंकि एक सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल की झलक इंटरनेट पर आ गई है. यह आगामी बजाज पल्सर 250F हो सकती है जो पल्सर 200 एएस (एडवेंचर स्पोर्ट) की डिजाइन भाषा को एक नए अवतार में ला सकती है. नई पेशकश पल्सर 220F और डोमिनार 250 के बीच पेश की जाएगी.More Related News
