बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर टेस्टिंग के दौरान नजर आई
NDTV India
ट्रायम्फ मोटरसाइकिलें भारत में बजाज ऑटो के साथ रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर और रेट्रो-स्टाइल स्क्रैम्बलर पर काम कर रही हैं
आगामी रेट्रो-स्टाइल, छोटी ट्रायम्फ बाइक की पहली कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद, अब हमें एक दूसरे, स्क्रैम्बलर-स्टाइल मॉडल की पहली तस्वीरें देखने को मिलती हैं. बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी के तहत, बजाज ऑटो ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों द्वारा डिजाइन और इंजीनियर की जाने वाली छोटी ट्रायम्फ बाइकों का निर्माण मेड-इन-इंडिया के तहत भारत में करेगा. तस्वीरों से बाइक के बारे में काफी कुछ पता चलता है, यह निश्चित रूप से ट्रायम्फ है, और कुछ हद तक यह ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर जैसी देखती है. हालांकि बाइक पर कोई भी बैजिंग नहीं है. स्क्रैम्बलर लगभग 300-500 सीसी होने की उम्मीद है.
More Related News