
बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का पटना एम्स में परीक्षण
NDTV India
अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का ट्रायल किया जाना है. इनमें से करीब 100 बच्चों (वालंटियर) ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. इनकी स्क्रीनिंग के बाद चुने गए तीन बच्चों पर ट्रायल किया गया. दूसरे चरण में बच्चों पर वैक्सीन का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखने पर तीसरे चरण के तहत टीके की खुराक दी जाएगी
भारत में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल (Corona Vaccine Trial on children) शुरू हो गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि घरेलू वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है. इससे ट्रायल सफल रहने के बाद टीका जल्द तैयार होने में भी कामयाबी मिलेगी. पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोरोना टीके कोवैक्सीन (Bharat Biotech;s Covaxin) का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हुआ. अब तक 3 बच्चे इस वैक्सीन ट्रायल में शामिल हो चुके हैं.पटना एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि 12 से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण मंगलवार से शुरू किया गया. पहले दिन कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया है. इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.More Related News
