
बच्चों का हैरत अंगेज कारनामा, ऑनलाइन गेम के दौरान खरीदे 11 लाख के हथियार
ABP News
यूपी से तीन अलग अलग हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. यहां बच्चों के ऑनलाइन गेम खलने की आदत अभिभावकों पर भारी पड़ी है.
लखनऊ: बच्चों में ऑनलाइन गेम खेलने की आदत माता-पिता के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है. यही नहीं, मोबाइल गेम खेलते-खेलते बच्चों ने ऐसा काम कर डाला कि आप भी हैरान रह जाएंगे. बच्चों ने गेम खेलते-खेलते तकरीबन 11 लाख रुपये से ज्यादा के हथियार खरीद लिए. यही नहीं, करीब एक लाख रुपये के ऑनलाइन 5जी मोबाइल भी खरीद डाले. खाता खाली होने के बाद जब बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गये. झांसी में साइबर थाने में ऐसी ही शिकायत दर्ज हुई है. इस तरह के तीन मामले ललितपुर, झांसी व जालौन में सामने आए हैं. साइबर टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. पूरे घटनाक्रम की बात करें तो साइबर थाना पुलिस की जांच में ये जानकारी सामने आई है कि, ऑनलाइन खरीदारी के बाद बच्चे बैंक से आने वाले मैसेज तक को हट देते थे. बच्चों के माता-पिता ने जब खाते की स्टेटमेंट निकाले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में अभिभावकों की अनदेखी भी सामने आई है. उन्होंने मैसेज देखने की भी जहमत नहीं उठाई, जिस कारण बच्चे लगातार खरीदारी करते रहे.More Related News
