
बंगाल चुनाव : BJP उम्मीदवार बनाए जाने पर हुए विवाद के बीच स्वपन दासगुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा
NDTV India
राज्यसभा के मनोनीत सदस्य स्वपन दासगुप्ता को बीजेपी ने बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. चूंकि उनके नाम को लेकर टीएमसी ने संवैधानिकता का सवाल उठाया था, ऐसे में उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है.
कॉलमिस्ट और राज्यसभा में मनोनीत सांसद स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को सदन से अपना इस्तीफा दे दिया है. आज उन्होंने अपना इस्तीफा इस आग्रह के साथ सौंपा कि इसे बुधवार तक स्वीकार कर लिया जाए. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है, लेकिन चूंकि वो वर्तमान में राज्यसभा में मनोनीत करके भेजे गए हैं, ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने इसकी संवैधानिकता पर सवाल उठाया था.More Related News
