
'फ्लाइंग सिख' Milkha Singh को याद कर भावुक हुए Prasun Joshi, शेयर किए फिल्म से जुड़े किस्से
ABP News
भारत के महान धावकों में से एक और 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले मिल्खा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन पर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने उन्हें याद किया है. वे कहते हैं कि फिल्म लिखने के दौरान उन्होंने ना केवल सिंह, बल्कि खुद को भी जाना है.
भारत के महान धावकों में से एक और 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले मिल्खा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वे 91 साल के थे. कोरोना संक्रमण के चलते वे परेशानियों का सामना कर रहे थे. साल 2013 में उनके ऊपर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' भी बनी थी. उनके निधन पर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने उन्हें याद किया है. वे कहते हैं कि फिल्म लिखने के दौरान उन्होंने ना केवल सिंह, बल्कि खुद को भी जाना है. प्रसून जोशी ने एक वीडियो शेयर कर फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह से मुलाकात और फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, 'मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार बहुत ही दुखद है. मैं अभी उनसे दो महीने पहले ही मिला था और मैं उनको कह रहा था कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भाग मिल्खा भाग लिखने का अवसर मिला और मैंने यह फिल्म लिखी.' उन्होंने कहा कि वे हमेशा हमें याद आएंगे."More Related News
