फोर्ड डीलर्स ने सरकार से कदम उठाने की अपील की, बंद हो रहा कंपनी का कारोबार
The Quint
Ford India: फोर्ड कार कंपनी के भारत में कारोबर बंद करने से हजारों कर्मचारियों पर पड़ेगा बुरा असर Thousands Of Employees Will Be Affected Badly Due To The Closure Of Ford Car Company's Business In India
फोर्ड (Ford) द्वारा भारत में कारोबार बंद किया जा रहा है. अब कंपनी के कर्मचारियों और डीलरों ने इस कार्रवाई को चुनौती देने का मन बनाया है.कर्मचारियों का कहना है कि फोर्ड इंडिया के भारत में बिक्री के लिए वाहनों को तुरंत बंद करने का निर्णय सीधे हजारों कर्मचारियों और इससे संबंधित क्षेत्रों के सैकड़ों अन्य लोगों को प्रभावित करेगा.इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के विंकेश गुलाटी ने फोर्ड के अपने प्लांट बंद करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए और फोर्ड इंडिया को उस अवधि के लिए सेवाएं जारी रखने के लिए मजबूर करना चाहिए जो उसके द्वारा बेचे गए वाहनों के लिए मायने रखती है.फोर्ड इंडिया ने वाहन मालिकों के लिए अपनी सेवाएं जारी रखने वाले डीलरों को पर्याप्त मुआवजा देने का वादा किया है. लेकिन यह वादा डीलरों द्वारा किए गए भारी निवेश की भरपाई नहीं करने वाला. सरकार को सही तरीके से कदम उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंपनी एक योग्य अवधि के लिए अपनी सेवाएं जारी रखे, क्योंकि वे अब भी भारत में अपने वाहन बेच रहे हैं.विंकेश गुलाटीADVERTISEMENTFADA के CEO सहर्ष दमानी ने बताया कि फोर्ड ने निश्चित रूप से कहा है कि वे सर्विस सपोर्ट जारी रखेंगे, लेकिन एक बार जब आप भारत में काम करना बंद कर देते हैं, तो एक बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा होता है. भारत छोड़ने वाली कंपनियां ऐसी बातें कहती हैं कि सर्विस सपोर्ट जारी रखेंगे, लेकिन यह लंबे समय तक काम नहीं करती हैं क्योंकि स्पेयर पार्ट्स से संबंधित समस्याएं आती हैं.ADVERTISEMENTसभी विकसित बाजारों में फ्रेंचाइजी संरक्षण अधिनियम है. एक बार यह अधिनियम होने के बाद, कंपनियां अचानक बाहर नहीं निकल सकतीं. उन्हें पर्याप्त समय और उचित मुआवजा देना होगा. डीलरशिप समझौतों के बाद एक लांग टर्म विजन होगा. भारत में फोर्ड डीलरशिप स्थापित करने में लगभग 5-6 करोड़ रुपये लगते हैं. फोर्ड से संबंधित विशिष्ट हार्डवेयर और बुनियादी ढांचा है जो एक बार आपके ब्रांड से जुड़े नहीं होने के बाद किसी काम का नहीं है. डीलर एसएमई और परिवार द्वारा संचालित पार्टनरशिप हैं, और यह उनके एंटरप्रेन्योरशिप करियर का सबसे बड़ा नुकसान होगा. फोर्ड के पास 4,000 कर्मचारी हैं, डीलरों के पा...More Related News