
फोक्सवैगन टाइगुन SUV का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल परीक्षण के समय दिखा
NDTV India
कंपनी पिछले कुछ समय से लगतार इस 5-सीटर SUV को देश में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है और अब नई टाइगुन लॉन्च के लिए तैयार नज़र आ रही है.
आगामी टाइगुन SUV फोक्सवैगन इंडिया की ओर से देश में अगला बड़ा लॉन्च है जिसकी बिक्री अगले कुछ महीनों में शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी पिछले कुछ समय से लगतार इस 5-सीटर SUV को देश में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है और अब नई टाइगुन लॉन्च के लिए तैयार नज़र आ रही है. इंटरनेट पर सामने आईं हालिया झलकियों में SUV को मुंबई के नज़दीक उत्पादन के लिए तैयार अवतार में देखा गया है, वो भी बिना स्टिकर्स के. पिछले कुछ महीनों में कई बार हमें नई टाइगुन की झलक देखने को मिली है और पिछली बार परीक्षण के दौरान लेफ्ट-हैंड-ड्राइव टाइगुन को मुंबई-सतारा रोड पर देखा गया था.More Related News
