
फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी का पसंदीदा कौन है, एक्टर ने बताया यह नाम
NDTV India
मनोज बाजपेयी का हाल ही में एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि इस सीरीज में उन्हें एक कलाकार कितना पसंद आया.
क्या आपने फैमली मैन सीरीज देख ली है ? अगर आपने देखी है तो आपको पता होगा की मनोज बाजपेयी ने अमेजन प्राइम के जरिए इस सीरीज से लोगों का दिल जीत लिया है और जिन्होंने अभी कर नहीं देखी है तो उनके लिए बता दें कि द फैमिली मैन के में "परिवार" में पिता के रूप में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत नामक एक विशेष एजेंट), दक्षिण की स्टार प्रियामणि उनकी पत्नी सुचित्रा और युवा अभिनेता अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हैं.More Related News
