
फेंग शुई का ये तीन टांगों वाला मेढ़क है कमाल, घर में रखते ही भरने लगता है धन का भंडार, जानें
ABP News
वास्तु की तरह फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. घर से जुड़ी हर चीज वास्तु से प्रभावित होती है. घर की सुख-समृद्धि से लेकर घर के सदस्यों के स्वास्थ सभी में वास्तु का प्रभाव पड़ता है.
वास्तु शास्त्र की तरह चीनी शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. घर से जुड़ी हर चीज वास्तु से प्रभावित होती है. घर की सुख-समृद्धि से लेकर घर के सदस्यों के स्वास्थ सभी में वास्तु का प्रभाव पड़ता है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें अपनाने से घर में वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. फेंगशुई में ऐसा ही एक तीन टांगों वाले मेढ़क के बारे में बताया गया है, जिसे रखते ही आपकी किस्मत बदल जाएगी. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.
जाग जाती है किस्मत- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेढ़क किस्मत बदलने के लिए शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इसे घर में सही दिशा में रखने से व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है. तीन टांगों वाले मेंढक को कई नामों से जाना जाता है जैसे- धन मेंढक, पैसे वाला मेंढक, भाग्यशाली पैसा मेंढक, अथवा तीन टांगों वाला मेंढक.
