
फुटबॉल मैदान पर MS Dhoni और Ranveer Singh का Bromance, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
Zee News
'कैप्टन कूल' (Captain Cool) के नाम से मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) की फुटबॉल के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वो मुंबई (Mumbai) में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ एक मैच के दौरान स्पॉट हुए.
नई दिल्ली: ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को फुटबॉल (Football) से कितना लगाव है. उनकी बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) इस बात को हाईलाइट किया गया है. नन्हे माही मूवी में गोलकीपिंग करते हुए नजर आए. Dhoni & Ranveer bromance during a football game in mumbai Dhoni spotted at a charity football game with Ranveer Singh and co. today. Football will always remain his first love is also there एमएस धोनी अक्सर वॉर्म-अप के दौरान अपनी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए है. इसके अलावा उन्हें कई बार एग्जिबीशन और चैरिटी सॉकर मैच में देखा गया है. 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जब उन्हें इस खेल में शामिल होना पड़े. — MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) — (@15august1929)More Related News
