
फिल्म ‘Tum Bin’ ने Sandali Sinha को बना दिया था रातोंरात स्टार, क्यों छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में ज्यादा सफ़लता हासिल न होने के कारण संदली ने साल 2005 में बिज़नेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली थी. जिसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव होती नहीं दिखाई दी.
एक ऐसी फिल्म जिसने चार नए चेहरों को पेश किया था. साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' ने दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी थी. बॉलीवुड की सुपरहिट और सदाबहार फिल्म 'तुम बिन' आज भी सभी की पसंदीदा है. इस फिल्म की एक्ट्रेस संदली सिन्हा के मासूम चेहरे को लाखों लोगों ने पसंद किया था. इस फिल्म ने संदली को रातोंरात स्टार बना दिया था. लोगों को लगा था कि संदली बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की तरह लंबी पारी खेलेंगी. लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद संदाली सिन्हा बड़े पर्दे से गायब हो गई. वह पर्दे से ही नहीं बल्कि खबरों और लाइमलाइट से भी दूर हो गई थी.More Related News
