
फिल्म Raja Hindustani की ये एक्ट्रेस है स्टार किड, आज जी रही है गुमनाम की जिंदगी...
ABP News
आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आइटम सॉन्ग करती दिखाई दी प्रतिभा सिन्हा का हुआ. आपको बता दें, फिल्म का ये गाना बड़ा ही हिट साबित हुआ था जिसके बोल थे ‘परदेसी-परदेसी’.
प्रतिभा सिन्हा एक भारतीय अभिनेत्री हैं. उन्होंने साल 1992 से बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरु किया था. वह एक स्टार किड थीं. ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस होती हैं जो कुछ फिल्मों में काम करके काफी मशहूर हो जाती हैं. फिर उसके बाद वो एक दम से गायब हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ हाल आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आइटम सॉन्ग करती दिखाई दी प्रतिभा सिन्हा का हुआ. आपको बता दें, फिल्म का ये गाना बड़ा ही हिट साबित हुआ था जिसके बोल थे ‘परदेसी-परदेसी’.More Related News
