
फिल्म Ek Villain 2 में Arjun Kapoor- John Abraham साथ में एक्शन करते देंगे दिखाई
ABP News
Ek Villain 2: मोहित सूरी (Mohit Suri) द्वारा निर्देशित एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villan Returs) में दिखाई देंगे अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम.
Ek Villain 2: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) सरदार का ग्रेंडसन (Sardar ka Grandson) में साथ में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक कैमियो भी किया था. दोनों अब मोहित सूरी (Mohit Suri) द्वारा निर्देशित एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villan Returs) में एक बैटल रॉयल के लिए फिर से जुड़ गए हैं और अर्जुन इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Movie) ने फिल्म को लेकर बताया, ‘हमने सरदार का ग्रेंडसन में स्क्रीन स्पेस साझा किया. हमने अभी तक एक विलेन के लिए एक साथ शूटिंग नहीं की है, लेकिन मैं जल्द ही इसे करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है, भूत पुलिस रिलीज होने के बाद, मैं शूटिंग शुरू कर दूंगा.’ A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)More Related News
