
फिल्म ‘हैलो चार्ली’ के चार्ली से खास मुलाकात, आदर जैन से जानिए फिल्म में क्या है खास
AajTak
आदर जैन, कपूर खानदान से आते हैं और वे करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर के रिश्ते में भाई लगते हैं. वे करीना कपूर और रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं. वे हैलो चार्ली फिल्म के जरिए अभिनय का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलासे किए.
9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर आदर जैन स्टारर फिल्म ‘हैलो चार्ली’ रिलीज होने जा रही है. गुदगुदाने वाली इस कॉमेडी फिल्म में आदर जैन के अलावा जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित और एलनाज नौरोजी की भी अहम भूमिका है. आदर जैन, कपूर खानदान से आते हैं और वे करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर के रिश्ते में भाई लगते हैं. वे करीना कपूर और रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं. वे हैलो चार्ली फिल्म के जरिए अभिनय का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलासे किए. फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में अपने रोल के बारे में बात करते हुए आदर जैन कहते हैं कि ‘हर फिल्म की अपनी तैयारियां होती हैं और फिल्म से जुड़े कलाकारों को किरदार के हिसाब से ढलने में वक्त लगता है लेकिन इस फिल्म को लेकर हमें उतनी तैयारी नहीं करनी पड़ी क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर पंकज सारस्वत सर ने मुझे और एलनाज को लेकर जो थिएटर वर्कशॉप किया था उससे हम दोनों का काम काफी आसान हो गया था’.More Related News













