
फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, 'Jis Desh Mein Ganga Rehta Hain' फेम एक्टर Kishore Nandalskar का निधन
Zee News
दिग्गज एक्टर किशोर नांदलस्कर (Kishore Nandalskar) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे एक्टर.
मुंबई: मराठी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के लिए आज यह बहुत बुरी खबर है. दिग्गज एक्टर किशोर नांदलस्कर (Kishore Nandalskar) का कोरोना वायरस के कारण संक्रमण के चलते निधन हो गया. कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें कुछ दिनों पहले ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोर नांदलस्कर ने मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे आखिरी सांसे लीं.More Related News
