
फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करती थीं एक्ट्रेस Mumtaz, कहा- ऐसा करती तो ससुराल वाले नहीं अपनाते
ABP News
अपने जमाने के जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज ने फिल्मों में बोल्ड सीन को लेकर बात की, उन्होने कहा कि अगर मैं ऐसा करती तो ससुराल वाले मुझे स्वीकार नहीं करते.
अपने जमाने के जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) एक ऐसी कलाकार जो अपनी एक्टिंग से सबको घायल कर देती थीं. मुमताज ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उनके अंदाज और उनकी अदाओं को याद करते हैं. एक वक्त था जब बॉलीवुड में बोल्ड सीन को बहुत बड़ी बात माना जाता था. मुमताज ने भी खुद को ऐसे सीन से दूर ही रखा. मुमताज का कहना है कि अगर वो ऐसा करती तो ससुराल वाले उन्हें अपनाते?
फिल्मों में नहीं किए बोल्ड सीन
More Related News
