
फिल्मों में फ्लॉप होने के बावजूद अभिनेता Sahil Khan जीते हैं Super Luxury Life, सालाना कमाते हैं करोड़ो रुपए
ABP News
बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान भले ही बॉलीवुड मेे बुरी तरह फ्लॉप हो गए हैं, लेकिन भी एक अच्छी जिन्दगी जीते हैं. वो एक फिटनेस इंन्फ्लुएंसर हैं और सालाना करोड़ो रुपए कमाते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस इंन्फ्लुएंसर साहिल खान का नाम उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके मनोज पाटिल ने खुदकुशी की कोशिश की और अपने सुसाइड नोट में साहिल को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. मनोज साल 2016 में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. यही नहीं वो देशभर की कई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा भी ले चुके हैं. मनोज ने साहिल पर खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सोशल मीडिया बुलिंग का शिकार बनाने का आरोप लगााया है.
साहिल खान को जो लोग ज्यादा नहीं पहचानते हैं तो हम बताते दें कि साहिल बॉलीवुड की एक दो फिल्मों में दिख चुके हैं. उन्होंने साल 2001 में 'स्टाइल' फिल्म से डेब्यू किया था. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी इसके बाद उन्हें चंद ही फिल्में नसीब हो पाईं, लेकिन सब बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरीं. फिल्मों में सुपर फ्लॉप होने वाले साहिल आज सुपर लग्जरी लाइफ जीते हैं, भले ही वो बॉलीवुड में अपना नाम नहीं कमा पाए लेकिन सालाना करोड़ो रुपए कमाते हैं.
