
फिट Quiz: हेपेटाइटिस के बारे में कितना जानते हैं आप?
The Quint
World Hepatitis Day: Hepatitis is preventable, treatable, and in the case of hepatitis C, curable. However, over 80% of people living with hepatitis are lacking treatment services. जानिए हेपेटाइटिस से बचने के लिए क्या करें.
हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) मनाया जाता है. हर साल दुनिया भर में हेपेटाइटिस से करीब 14 लाख लोगों की मौत हो जाती है. इस बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम के लिए सरकार व नीति निर्माता हेपेटाइटिस दिवस मनाते हैं.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक हेपेटाइटिस की रोकथाम की जा सकती है, इसका इलाज हो सकता है और हेपेटाइटिस C के मामले ठीक हो सकते हैं. हालांकि हेपेटाइटिस के साथ जी रहे 80 फीसदी लोग बचाव, जांच और इलाज की सुविधाओं से दूर हैं.आप इस 'साइलेंट किलर' को लेकर कितने जागरूक हैं? कैसे होता है हेपेटाइटिस B का संक्रमण? क्या हैं इसके लक्षण? जानने के लिए फिट के इस क्विज में हिस्सा लीजिए. (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENTPublished: 27 Jul 2019, 11:41 AM IST...More Related News
