
फर्जी मोबाइल Apps से है आपके बैंक अकाउंट को बड़ा खतरा, ऐसे पहचानें और खाता खाली होने से बचाएं
Zee News
ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर कई फर्जी ऐप्स आजकल फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आज ही अपने मोबाइल फोन में मौजूद ऐप्स पर एक नजर मारी जाए और पता लगाया जाए कि आपका ऐप सेफ तो है.
नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया के समय में लोग बैंकों से जुड़े ज्यादातर काम घर बैठे मोबाइल से ही निपटा लेते हैं. इससे बैंक जाने वाले समय की भी बचत होती है और सारा काम भी हो जाता है. हालांकि जब से ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) की सुविधाएं बढ़ी हैं, तब से साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि अभी भी बहुत सारे लोगों को साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बारे में पर्याप्त जानकारी ही नहीं है. कैसे साइबर अपराधी लोगों को बैंक धोखाधड़ी (Online Bank Fraud) का शिकार बनाते हैं.
आजकल फर्जी बैंकिंग ऐप (Fake Banking Apps) भी धोखाधड़ी का एक तरीका बन गया है. खास बात ये है कि इन ऐप को यूज करने वाले लोग तक इनकी पहचान नहीं कर पाते हैं. ये फर्जी बैंकिंग ऐप दिखने में बिल्कुल असली बैंकिंग ऐप की तरह ही लगते हैं और ऐसे में यूजर्स धोखा खा जाते हैं और इसका नतीजा ये होता है कि अपराधी आपके बैंक अकाउंट को ही खाली कर देते हैं. इसलिए फर्जी एप की पहचान करना बहुत जरूरी है, ताकि आप धोखाधड़ी से बच सकें.
