
फर्जी खबरों पर Akshay Kumar ने लगाई लगाम, Ahaan Shetty के साथ नहीं कर रहे कोई फिल्म
Zee News
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में खुद से जुड़ी खबर का सच सबके सामने रखा है. खबर आई थी कि फिल्म निर्माता एक अगले प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को एक साथ लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
नई दिल्ली: निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) हर प्रोजेक्ट के साथ एक दिलचस्प कास्ट को एक साथ लाने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच खबर आई थी कि फिल्म निर्माता एक अगले प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को एक साथ लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस खबर की सच्चाई अब अक्षय ने बताई है. 10/10 on FAKE news scale! How about I start my own fake news busting business ? खबर सामने आई थी कि अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और अक्षय कुमार के एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं लेकिन अब इस खबर को लेकर अक्षय ने ट्वीट किया है और बताया है कि यह खबर पूरी तरह से फेक है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सोच रहा हूं मैं अपना खुद का फेक न्यूज बस्टिंग बिजनेस शुरू करूं. — Akshay Kumar (@akshaykumar)More Related News
