प्रो कबड्डी लीग खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट, पटना पायरेट्स ने अब तक जीते हैं तीन खिताब
ABP News
प्रो कबड्डी सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स ने दंबग दिल्ली केसी को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi league) सीजन 8 के फाइनल (PKL Final) में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली प्रो कबड्डी का खिताब जीतने वाली छठी टीम बन गई है. इससे पहले पटना पायरेट्स ने तीन बार खिताब जीत है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स उद्घाटन सीजन की चैंपियन है. दूसरे सीजन में यू मुंबा ने खिताब जीता, उसके बाद लगातार तीन खिताब जीतकर पटना ने नया कीर्तिमान रच दिया. सीजन छह में बेंगलुरु बुल्स चैंपियन बनी, तो सीजन सात में दबंग दिल्ली को बंगाल वॉरियर्स ने हराकर खिताब जीता था. चलिए हर सीजन के विजेता और उपविजेताओं पर नज़र डालते हैं.
सीजन 1: जयपुर पिंक पैंथर्स
More Related News