
प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्फी जावेद हुईं इमोशनल, एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत ने ऐसे किया विश
Zee News
Urfi Javed Birthday: हाल ही में उर्फी का प्री बर्थ डे काफी धूम धाम से मनाया गया. सबसे खास बात ये रही कि उनके एक्स रहे पारस कलनावत ने भी उन्हें विशेज भेजी जिस पर उर्फी ने उन्हें भी 'लव यू पारस' के साथ जवाब दिया.
नई दिल्ली: उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस हैं. जहां वो अपने फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 15 अक्टूबर को उर्फी जावेद अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ऐसे में उनके 24वें जन्मदिन से पहले ही प्री बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है.
उर्फी जावेद ने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन से पहले एक छोटा सा सेलिब्रेशन रखा. ये उनके दोस्तों की ओर से उनके लिए सरप्राइज था. ऐसे में उर्फी ने केक काटा और बेहद इमोशनल हो गई. इसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी में भी लगाई है. चाहे उर्फी को जितना मर्जी ट्रोल कर लिया जाए लेकिन उनका हौसला कभी नहीं डगमगाता. वहीं एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत ने भी इस खास मौके पर बर्थडे विश किया. तो उर्फी ने भी 'लव यू पारस' लिखा.
