
प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला
ABP News
प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उदयपुर के रहने वाले हितेंद्र गरासिया का शव रूस से स्वदेश मंगाने की मांग की है. हितेंद्र के परिवार ने प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी.
Priyanka Gandhi Letter to PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से राजस्थान (Rajasthan) के एक आदिवासी व्यक्ति के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाए जाने का अनुरोध किया है. इस व्यक्ति की पिछले साल रूस (Russia) में मृत्यु हो गई थी. प्रियंका ने कहा कि बेटी अपने पिता को आखिरी बार देखना चाहती है. कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री को 27 जनवरी को लिखे अपने पत्र की एक प्रति ट्विटर पर भी साझा की. उन्होंने राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिला स्थित गोदवा गांव के रहने वाले आदिवासी शख्स, हितेंद्र गरासिया (Hitendra Garasiya) की बेटी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी हैप्रियंका ने अपने पत्र में कहा कि गरासिया के परिवार के सदस्य उनके पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि उनका (शव का) सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया जा सके. उन्होंने कहा कि 17 जुलाई 2021 को रूस में उनकी मृत्यु हो गई थी, कांग्रेस नेता ने कहा कि, ''दिवंगत हितेंद्र गरासिया की बेटी ने बहुत हिम्मत कर इस बाबत आपके (प्रधानमंत्री के) कार्यालय से भी गुहार लगाई. वो आखिरी बार अपने पिता को देखना चाहती है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी है.'' प्रियंका ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
