
प्राइवेट सेक्टर के इन बैंकों ने जारी किए तिमाही नतीजे, जानें किस बैंक ने कितनी की कमाई और किसको हुआ नुकसान?
ABP News
Quarterly Results: प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने आज भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शनिवार को IDFC First Bank, DCB Bank और Equitus Small Finance Bank ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
Banks Quarterly Results: प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों ने आज भी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शनिवार को IDFC First Bank, DCB Bank और Equitus Small Finance Bank ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और चेन्नई के इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है. वहीं, डीसीबी बैंक का लाभ 21 फीसदी घट गया है.
कितना बढ़ा IDFC का मुनाफाआईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 151.74 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 101.41 करोड़ रुपये रहा था. बैंक को अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में 630 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था. बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,880.29 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,090.87 करोड़ रुपये थी.
