
प्राइवेट अस्पताल ने बदले नवजात के Parents, खरीद-फरोख्त का हो सकता है मामला, मुकदमा दर्ज
ABP News
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से नवजात के पेरेंट्स ही बदल दिए गए. मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से करवाई गई है. मामला नवजात की खरीद-फरोख्त से भी जुड़ा हो सकता है.
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया तो प्राइवेट अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से नवजात के पेरेंट्स ही बदल दिए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अस्पताल प्रशासन ने फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बच्चे को अन्य लोगों को दे दिया. मामला सामने आने पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बच्चे को लेने वाले दीपक कुमार और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से करवाई गई जांच मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि जिला बाल कल्याण समिति की तरफ से पुलिस को एक नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिली है. मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से करवाई गई है. पता लगा कि एक नाबालिग लड़की जो 17 साल की है, उसके साथ एक नाबालिग लड़के ने शारीरिक संबंध बनाए. लड़की गर्भवती हुई तो रिंग रोड स्थित रुद्राक्ष अस्पताल में उसकी डिलीवरी कराई गई.More Related News
