पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने का मामला, दिल्ली पुलिस में ट्विटर के खिलाफ की गई शिकायत
ABP News
ट्विटर पर एक हैंडल है, रिपब्लिक एथीस्ट( republic atheist). जिस पर हिंदू देवी मां काली के प्रतिअभद्र व अश्लील पोस्ट लगाई गई है. इसी मामले में ट्विटर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: ट्विटर की मुश्किल एक बार फिर बढ़ने जा रही है. ट्विटर इंडिया के एमडी समेत ट्विटर के खिलाफ दिल्ली पुलिस को एक आपराधिक शिकायत दी गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ट्विटर ने एक ऐसे हैंडल के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें हिंदू देवी देवताओं की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाई गई है. हिंदू देवी मां काली की अभद्र व अश्लील पोस्ट लगाने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल ट्विटर पर एक हैंडल है, रिपब्लिक एथीस्ट( republic atheist). जिस पर हिंदू देवी मां काली के प्रतिअभद्र व अश्लील पोस्ट लगाई गई है. भारत सरकार ने जो नई गाइडलाइंस सोशल मीडिया के लिए तैयार की है, उसके अनुसार इस तरह की कोई भी विवादित पोस्ट जिससे देश के माहौल को कोई खतरा पैदा हो, उसके खिलाफ ट्विटर को खुद से कार्रवाई करते हुए पोस्ट को हटाने के साथ-साथ उस टि्वटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन यह विवादित पोस्ट अब भी टि्वटर पर देखी जा सकती है. इसलिए इस संबंध में पेशे से वकील आदित्य सिंह देशवाल ने दिल्ली पुलिस में यह शिकायत दी है.More Related News