पोखरण परीक्षण की जयकार के बीच लाल किले से अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान को दिया था पैगाम
ABP News
India Independence Day Speech: 11 और 13 मई को पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण धमक उनके भाषण में साफ सुनाई पड़ी थी. वाजपेयी ने अपने पहले ही भाषण में भारत के बदलते हुए तेवर की झलक दे दी थी.
India Independence Day Speech: अटल बिहार वाजपेयी ने लाल किले की प्राचीर से देश को छह बार संबोधित किया. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने लाल किले से इतनी भाषण दिया. उनके भाषण में नाटकीय और लंबे अंतराल के बीच कविताओं की पंक्ति उसे शानदार बना देती थी. ऐसा कहा जाता है कि जब पहली बार लाल किले से वाजपेयी का भाषण हुआ था उस वक्त उनके सुनने वालों को वहां पर तांता लग गया था. वाजपेयी से बहुत सारी उम्मीदें थीं. 15 अगस्त 1998 को वाजपेयी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण दिया था. 11 और 13 मई को पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण धमक उनके भाषण में साफ सुनाई पड़ी थी. वाजपेयी ने अपने पहले ही भाषण में भारत के बदलते हुए तेवर की झलक दे दी थी. पहले भाषण में पोखरण परीक्षण का जिक्रMore Related News