
पैंडोरा पेपर्सः ऑफशोर कंपनियों की जांच के लिए आयकर विभाग के तलाशी अभियान शुरू
The Wire
पैंडोरा पेपर्स नाम के अंतरराष्ट्रीय ख़ुलासे में सामने आया था कि सैकड़ों बड़े भारतीय नाम टैक्स से बचने के लिए संपत्तियों को टैक्स हैवेंस में छिपाने, ऑफशोर कंपनियां खोलने, कुल संपत्तियों का खुलासा न करने में शामिल हैं. अब आयकर विभाग और इसकी नवगठित विदेशी संपत्ति जांच इकाई ने इसे लेकर कार्रवाई तेज़ कर दी है.
नई दिल्लीः आयकर विभाग और इसकी नवगठित विदेशी संपत्ति जांच इकाई (एफएआईयू) ने पिछले साल इंडियन एक्सप्रेस द्वारा पैंडोरा पेपर्स नामक ग्लोबल इन्वेस्टिगेशन के तहत सामने आई जानकारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है.
आयकर विभाग और एफएआईयू ने इस महीने दो प्रमुख तलाशी अभियान शुरू किए हैं जो इस अंतरराष्ट्रीय मीडिया लीक से जुड़े हुए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला तलाशी अभियान कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिवंगत सतीश शर्मा के परिवार के सदस्यों पर जबकि दूसरा निर्माण कंपनी हीरानंदानी समूह पर केंद्रित है.
अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही अभियान सफल रहे हैं.
