पेड़-पौधों के लिहाज से एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं कहा जा सकता: नितिन गडकरी
ABP News
गडकरी को स्पष्ट रूप से अपनी बातें रखने के लिये जाना जाता है. उन्होंने कहा, ''पहले से ही अनुबंध में, वृक्षारोपण का प्रावधान है. मुझे विश्वास है कि एक मंत्री के रूप में जो भी मैंने देखा है, एक भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां कहा जाए कि उसके आसपास पेड़-पौधे अच्छे से लगाये गये हैं.''
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफसोस जताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वृक्षारोपण का काम अच्छे से नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जहां तक पेड़-पौधे लगाये जाने का संबंध है, एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं ठहराया जा सकता है. आईआईटी तिरुपति द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि आखिर कोई सड़क निर्माण का विशेषज्ञ, किस प्रकार से पेड़-पौधों का भी विशेषज्ञ हो सकता है? गडकरी ने कहा, ''पांडे महोदय यहां हैं. वह मुझे कोई ऐसा राजमार्ग नहीं दिखा सकते जहां अच्छे से पेड़-पौधे लगे हों. यह पूरी तरह से लापरवाही है.'' हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल सका कि मंत्री किस अधिकारी की बात कर रहे थे.More Related News