
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, 4 मई के बाद इक्कीसवीं बार बढ़े दाम
NDTV India
दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को रु 97.50 अदा करने होंगे, वहीं डीज़ल की कीमत अब रु 88.23 प्रति लीटर तक पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर...
एक दिन विराम देने के बाद राज्य संचालित तेल विक्रेता कंपनियों ने एकबार फिर घरेलू बाज़ार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ा दी हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसा प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 26 पैसा प्रति लीटर इज़ाफा किया गया है. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को रु 97.50 अदा करने होंगे, वहीं डीज़ल की कीमत अब रु 88.23 प्रति लीटर तक पहुंच गई है. 4 मई 2021 के बाद यह इक्कीसवीं बार है ईंधन की कीमतों में इज़ाफा किया गया है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत रु 103.63 प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हुई है, वहीं डीजल रु 95.72 प्रति लीटर बिक रहा है. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 97.50 रु 88.23 मुंबई रु 103.63 रु 95.72 चेन्नई रु 98.65 रु 92.83 कोलकाता रु 97.38 रु 91.08 बेंगलुरु रु 100.76 रु 93.54 हैदराबाद रु 101.33 रु 96.17More Related News
