
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानिए मंगलवार को कितने बढ़े दाम
Zee News
मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमत शनिवार को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई थी, वहीं मंगलवार को ईंधन की कीमत में करीब 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी ने इसे 100.72 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
नई दिल्ली: एक दिन पहले नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मंगलवार को एक बार फिर ईंधन की कीमतों में तेजी आई, जिससे देश भर के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत 26 पैसे और 23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 94.49 रुपये और 85.38 रुपये प्रति लीटर हो गई.More Related News
