पेगासस कांड: स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
The Quint
भारत में पेगासस से कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 13 सितंबर को सुनवाई करेगा. Supreme Court will hear on petitions seeking an independent probe into alleged pegasus snoopgate on 13th September.
भारत में इजरायली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus Snoopgate) की मदद से कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 13 सितंबर को सुनवाई करेगा.इससे पहले चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली तीन जजों वाली बेंच ने 7 सितंबर को याचिकाओं पर आगे की प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए केंद्र को और समय दिया था.सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि कुछ कठिनाइयों के कारण दूसरा हलफनामा दाखिल करने पर निर्णय लेने के लिए वह संबंधित अधिकारियों से नहीं मिल सके.याचिकाएं "अनुमानों और अटकलों पर आधारित- केंद्रकेंद्र ने पहले SC में एक सीमित हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि पेगासस जासूसी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाएं "अनुमानों और अटकलों या अन्य निराधार मीडिया रिपोर्टों या अधूरी या अपुष्ट सामग्री" पर आधारित हैं.केंद्र ने अपने सीमित हलफनामे में कहा कि कुछ निहित स्वार्थों द्वारा फैलाई गई किसी भी गलत नैरेटिव को दूर करने और उठाए गए मुद्दों की जांच करने के लिए सरकार विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करेगीशीर्ष अदालत ने 17 अगस्त को याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया था कि वह नहीं चाहती कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी बात का खुलासा करे.गौरतलब है कि भारत में पेगासस स्पाईवेयर की मदद के पत्रकारों, विपक्षी राजनेताओं, मंत्रियों सहित अन्य पर कथित जासूसी की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में करीब एक दर्जन याचिकाएं दायर की गई हैं. इनमें एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया द्वारा दायर एक याचिका भी शामिल है, जिसमें पेगासस जासूसी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News