)
पुतिन नहीं मानने वाले ट्रंप की बात, नए प्रस्ताव को भी ठुकराया! 7 पॉइंट में समझें क्या था प्रपोजल?
Zee News
रूस ने ट्रंप का 7-पॉइंट शांति प्रस्ताव ठुकरा दिया है, जिसमें क्रीमिया की कानूनी मान्यता और अन्य क्षेत्रों पर de facto मान्यता शामिल थी. रूस ने मांग की कि यूक्रेनी सरकार बदले और जेलेंस्की को हटाया जाए.
रूस-यूक्रेन जंग पिछले तीन सालों से जारी है. जिसको लेकर कई देशों ने जंग रुकवाने की तमाम कोशिशें की. हालांकि, किसी भी देश की कोशिश काम नहीं आई. ऐसे में, ट्रंप भी बतौर पीसमेकर दोनों देशों के पास पहुंच गए, और एक के बाद एक कई शांति प्रस्ताव रखे. दूसरीओर, पुतिन ट्रंप की एक बात मानने को तैयार नहीं दिखाई दिए. अब खबर है कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में पेश किए गए 7-पॉइंट शांति प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है, जबकि इस प्रस्ताव में रूस की कई बड़ी मांगें शामिल थीं.
More Related News
