
पुतिन की चेतावनी के बावजूद अमेरिका ने की यूक्रेन की मदद
BBC
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नये सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की. ये मदद ऐसे समय में की गई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है.
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नये सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है. 15 करोड़ डॉलर के इस पैकेज में यूक्रेन को काउंटर आर्टिलरी रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर इक्विपमेंट और काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जायेगी. अमेरिका ने यूक्रेन की ये मदद ऐसे समय में की है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें: सीरिया में असद फिर बने राष्ट्रपति, विपक्ष ने रूस और ईरान को घेरा अमेरिका पहले ही यूक्रेन की सैन्य मदद की प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुका था और कांग्रेस में भी इसकी घोषणा की जा चुकी थी. शुक्रवार को अमेरिका ने औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी दी.More Related News
