
पुणे में ब्लैक फंगस के 270 मामले, इलाज के लिए दिशानिर्देश तय
ABP News
पुणे संभाग के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में इस तरह के संक्रमण के अब तक करीब 270 मामले आ चुके हैं.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में ब्लैक फंगस के करीब 270 मामले सामने आने के बाद सरकार के एक कार्यबल ने अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार साइनस की परेशानी से नाक का बंद हो जाना, आधा चेहरा सुन्न पड़ जाना, आंखों में सूजन, धुंधलापन, सीने में दर्द उठना, सांस लेने में समस्या होना और बुखार होना ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण हैं.More Related News
