
पी-305 हादसा: अब तक 51 की मौत, कैप्टन के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज
The Wire
बीते 17 मई को अरब सागर में चक्रवाती तूफान ताउते की चलते डूबे बार्ज ‘पी-305’ में 261 लोग मौजूद थे. इनमें से 186 लोगों को बचाया गया. अब तक 51 शव मिले हैं और 27 लोग लापता हैं. मुंबई पुलिस ने बताया कि बार्ज के चीफ इंजीनियर की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई: पुलिस ने अरब सागर में पांच दिन पहले चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से डूबे बार्ज (बजरे) ‘पी-305’ के कैप्टन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नौसेना ने बताया है कि इस हादसे में बजरे पर मौजूद रहे 51 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 27 लोग अब भी लापता हैं. मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (2) (गैर इरादतन हत्या), 338 (लापरवाहीपूर्ण कृत्य से किसी को गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत यहां के येलो गेट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि इस प्राथमिकी में बजरे के कैप्टन राकेश बल्लव और अन्य के नाम हैं. प्रवक्ता के अनुसार, यह प्राथमिकी बजरे के चीफ इंजीनियर रहमान हुसैन शेख की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. शेख उन लोगों में शामिल हैं जो इस हादसे में जीवित बच गए.More Related News
