
पीरियड्स को किसी ने कहा अछूत, तो कोई करता है सेलिब्रेट, जानिए भारत के किन हिस्सों में कैसे करते हैं लोग रिएक्ट
Zee News
Menstrual Rituals: अक्सर हम ऐसे सुनते और पढ़ते हैं कि पीरियड्स के दौरान लड़कियों को अछूत माना जाता है, उन्हें पूजा करने या किसी शुभ काम की इजाजत नहीं होती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां इसके लिए जश्न मनाने की भी प्रथा है.
नई दिल्ली: Period Rituals: नारी को शक्ति का रूप और चुनौती का पर्याय यूं ही नहीं कहा जाता, इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर तरह की तकलीफों का सामना करने और उससे लड़ने के लिए एक लड़की हमेशा तैयार रहती है. इसी तरह लड़कियों की जिंदगी में सबसे बड़ी चुनौती या यूं कहें पड़ाव पीरियड्स होता है.
भारत देश में कई जगहों पर लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अछूत घोषित कर दिया जाता है. आज भी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अशुद्ध माना जाता है. देश के कई किस्सों में पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मंदिर से लेकर किचन तक के अंदर जाने की मनाही होती है. पीरियड्स को एक लड़की की जिंदगी के सबसे अहम पड़ाव में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि पीरियड्स ही वो वक्त होता है, जब एक लड़की अपने असल सफर की शुरुआत करती है और वो मैच्योरिटी की ओर अपना पहला कदम बढ़ाती है.
